पी-नोट निवेश 20 महीने के न्यूनतम स्तर पर

( 9111 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 10:05

नई दिल्ली । भारत के पूंजी बाजार में पार्टिसिपेटरी नोट (पी-नोट) के जरिए निवेश अप्रैल अंत तक घटकर 2.11 लाख करोड़ रपए के 20 महीने के न्यूनतम स्तर पर आ गया जबकि सेबी ने इस मार्ग के जरिए आने वाले कोषों पर कड़ी निगाह रखी हुई है। सेबी ने इस महीने विवादास्पद पी-नोट के दुरुपयोग पर नियंतण्रके लिए मानदंड सख्त बनाए हैं। इसके तहत इस विदेशी निवेश के जरिए उपयोक्ताओं के लिए भारतीय मनी लांडरिंग रोधी कानून का अनुपालन और संदिग्ध हस्तांतरण की तुरंत जानकारी उपलब्ध कराना अनिवार्य है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.