सुस्त मांग से सोना चांदी में गिरावट

( 5257 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 10:05

सुस्त मांग से सोना चांदी में गिरावट घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की सुस्त मांग से राष्ट्रीय राजधानी के सराफा बाजार में सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार तीसरे दिन गिरावट रही।सोने की कीमत 185 रपए की गिरावट के साथ 28,665 रपए प्रति 10 ग्राम रह गई वहीं औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की कमजोर उठान से चांदी की कीमत 500 रपए की गिरावट के साथ 38,500 रपए प्रति किग्रारह गई।नियंतण्र स्तर पर सिंगापुर में सोने की कीमत 0.90 फीसद की गिरावट के साथ 1,201.90 डालर प्रति औंस रह गई। यह स्तर इससे पूर्व फरवरी में देखने को मिला था। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण विक्रेताओं और फुटकर लिवालों की कमजोर पड़ती मांग के कारण बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दवाब बढ़ गया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.