दुष्प्रचार के खिलाफ मंत्री बैठे उपवास पर

( 8302 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 10:05

कुरूद । वाट्सएप पर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के दुष्प्रचार से आहत छत्तीसगढ़ के पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री अजय चन्दाकर ने पांच घंटे का सद्भावना उपवास किया। वाट्सएप पर दुष्प्रचार से आहत किसी मंत्री का उपवास का शायद यह देश में पहला मामला है।मंत्री चन्द्राकर ने अपने निर्वाचन क्षेत्र कुरूद के पुरानी बाजार चौक पर भाजपा पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ कल पांच घंटे तक सद्भावना उपवास किया। उपवास के बाद उन्होंने वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका यह उपवास सामाजिक सद्भाव और राजनीतिक सुचिता के लिए था। भगवान कांग्रेसियों को सद्बुद्दि प्रदान करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने उनके खिलाफ पिछले कुछ समय से वाट्सएप पर दुष्प्रचार का सिलसिला चला रखा है। इसके खिलाफ उनके पास न्यायालय भी जाने का विकल्प खुला था, पर उन्होंने इसकी बजाय सद्भावना उपवास करने का निर्णय लिया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.