किसानों ने सड़क पर प्याज फेंककर जताया विरोध

( 11695 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 10:05

किसानों ने सड़क पर प्याज फेंककर जताया विरोध इंदौर । प्याज की खेती के कारण बड़ा नुकसान झेल रहे किसानों ने सोमवार को यहां जिलाधिकारी कार्यालय के सामने सड़क पर सैकड़ों किलोग्राम प्याज फेंककर विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही, सरकार से प्याज का उचित न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) तय करके प्याज की खरीद शुरू करने की मांग की। इंदौर के आस-पास के गांवों के करीब 100 किसान अपनी मोटसाइकिलों पर प्याज की बोरियां बांधकर मोती तबेला क्षेत्र स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्यालय के सामने मुख्य सड़क पर सैकड़ों किलोग्राम प्याज फेंक दिया। कुछ राहगीरों ने सड़क पर फैला प्याज बटोरना शुरू कर दिया। लेकिन अधिकांश प्याज वाहनों के पहियों के नीचे दबकर बर्बाद हो गया। प्रदर्शनकारी किसानों में शामिल मक्खन पटेल ने कहा, प्याज की बम्पर फसल के कारण थोक बाजार में इसके भाव इस कदर गिर गए हैं कि हमें खेती का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.