लता, सचिन का मजाक उड़ाना तन्मय को भारी पड़ा

( 5074 बार पढ़ी गयी)
Published on : 31 May, 16 10:05

मुंबई । स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर और महान क्रि केटर सचिन तेंदुलकर के साथ कथित मजाकिया बातचीत वाले कॉमेडियन तन्मय भट्ट के वीडियो के खिलाफ शिकायत पर मुंबई पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुंबई पुलिस ने वीडियो को ब्लॉक करने को कहा है। इस मामले में शिवसेना, भाजपा तथा मनसे ने सोमवार को तन्मय और एआईबी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बॉलीवुड ने मामले पर तीखी प्रतिक्रिया जतायी है। कई कलाकारों ने वीडियो को खराब बताया है। राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) की शिकायत पर भट्ट के खिलाफ जांच चल रही है। मनसे ने तन्मय को पीटने की भी धमकी दी है। गत 26 मई को फेसबुक पर डाले गये ‘‘ सचिन वर्सेस लता सिविल वार’ शीर्षक वाले वीडियो में 86 साल की गायिका और 43 वर्षीय क्रि केटर का मजाक उड़ाया गया है। डीजीपी (परिचालन) संग्राम सिंह निशानदार ने कहा कि मनसे ने इस संबंध में शिवाजी पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है। पुलिस ने वीडियो की प्रति ले ली है और आगे की कार्रवाई से पहले विशेषज्ञों से कानूनी राय ली जाएगी। निशानदार ने बताया कि इस संबंध में पुलिस ने फेसबुक और यूट्यूब को पत्र लिखकर उनसे वीडियो और इसके लिंक को ब्लॉक करने का अनुरोध किया है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.