जेटली पहुंचे जापान, आबे और औद्योगिक नेताओं से करेंगे मुलाकात

( 15282 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 16 10:05

तोक्यो : वित्त मंत्री अरुण जेटली आज छह दिवसीय यात्रा के तहत जापान पहुंच गए हैं. अपनी इस यात्रा के दौरान वह जापानी प्रधानमंत्री शिंझो आबे के साथ-साथ कई प्रमुख निवेशकों से मुलाकात करेंगे. इस यात्रा के दौरान वह सॉफ्टबैंक के सीईओ मासायोशी सन से मुलाकात करेंगे ताकि भारत द्वारा जापान की इस दिग्गज दूरसंचार कंपनी के लिए पेश किए जा रहे निवेश के अवसरों पर चर्चा की जा सके। सॉफ्टबैंक पहले ही भारत में कई तकनीकी निवेश कर चुका है और उसने अगले दशक में इस निवेश को बढाकर 10 अरब डॉलर करने की घोषणा की है.


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.