दृष्टि बाधित लोगों की मदद में आगे आया भारतीय संग्रहालय

( 4384 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 May, 16 09:05

कोलकाता। दृष्टि बाधित जो लोग भारतीय संग्रहालय की बहुमूल्य वस्तुओं को नहीं देख सकते, वे जल्द ही कुछ कलाकृतियों के प्रतिरूपों को छू सकेंगे और महसूस कर सकेंगे तथा ब्रेल लिपि में लिखे साइन बोडरें पर उनके बारे में पढ़ सकेंगे। संग्रहालय तक हर किसी की पहुंच को संभव बनाने के लिए आरंभिक योजना के तहत अधिकारी ब्रेल अक्षरों वाले साइन बोर्ड लगाने के लिए ‘‘ब्लाइंड पर्संस एसोसिएशन’ के अधिकारियों के साथ काम कर रहे हैं। संग्रहालय के निदेशक डॉ. जयंत सेनगुप्ता ने कहा, हम सभी दीर्घाओं में एक साल के भीतर साइनबोर्ड लगा देंगे। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप अपनी आंखों से देख सकते हैं या नहीं। हमारे पास जो है, वह राष्ट्रीय खजाना है और इस तक हर किसी की पहुंच होनी चाहिए।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.