गुम होने पर निशुल्क मिलेगी सीयूजी सिम

( 6896 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 16 12:05

चित्तौड़गढ़ | प्रदेश में आशा कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए आशा सहयोगिनियों सहित जिला राज्य स्तरीय अधिकारी-कर्मचारियों को आशा संचार (सीयूजी) से जोड़ा गया है। बीएसएनएल ने इस संबंध में अवगत कराया है कि यदि उपयोगकर्ता की सीयूजी सिम खराब या गुम हो जाती है तो नजदीकी बीएसएनएल कस्टमर केयर सेंटर पर लिखित प्रार्थना पत्र सहित एक पहचान पत्र प्रस्तुत कर निशुल्क नई सीयूजी सिम ले सकेंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.