स्मार्ट कार्ड के लिए पंचायतों में शिविर लगेंगे

( 3220 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 16 11:05

डूंगरपुर । राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से स्मार्ट कार्ड का अधिक से अधिक यात्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए अब गांवों में शिविर लगेंगे। डूंगरपुर आगार के मुख्य प्रबंधक ने बताया कि आगार द्वारा संचालित सेवाओं के मार्ग में पड़ने वाले पंचायतों पर कैंप लगाए जाएंगे।
30 मई को नंदौड़, 1 जून को बिलड़ी, 2 को टामटिया, 3 को सुरपुर, 6 को बनकोड़ा, 7 को विचतरी, 9 को रामगढ़, 11 को झौथरी, 13 को गैंजी, 14 को गणेशपुर, 15 को देवलखास, 17 को गामड़ी अहाड़ा, 18 को पूंजपुर, 20 को करावाड़ा, 22 को फलौज, 25 को नंदौड़, 28 को कनबा, 29 को गलियाकोट, 30 को धंबोला, 2 जुलाई को मोवाई, 4 जुलाई को सरथूना, 8 को करौली, 9 को आसपुर, 12 को सीमलवाड़ा, 13 को सागवाड़ा में अटल सेवा केंद्र बस स्टैंड पर शिविर लगेगा।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.