ऑनलाईन लॉटरी की संपूर्ण कार्यवाही एतिहसिक रही

( 8841 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 16 11:05

जैसलमेर । नगर विकास न्यास, जैसलमेर द्वारा अमर शहीद सागरमल गोपा बहुउद्देशीय आवासीय योजना, रामगढ रोड, जैसलमेर के प्रथम चरण में ५८० आवासीय भूखण्डों के आवंटन के लिए न्यास द्वारा शुभारंभ विगत ०६ नवम्बर २०१५ को किया गया था।
सचिव, नगर विकास विकास न्यास संजय कुमार वासु ने बताया कि इस योजना में भूखण्डों के आवंटन के लिए ऑनलाईन आवेदन दिनांक १५ नवम्बर २०१५ से दिनांक ३१ दिसम्बर २०१५ तक मांगे गये थे। जिसमें कुल ऑनलाईन आवेदन २१९९५ प्राप्त हुये। प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों की ऑनलाईन लॉटरी न्यास द्वारा शनिवार २८ मई, २०१६ को व्यास बगेची जैसलमेर में निकाली गई। लॉटरी पूर्णतया एतिहासिक, पारदर्शिता , निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण ढंग सूचना एवं प्राद्योगिकी विभाग के अधिकारियों की देखरेख में कार्यवाही सुव्यवस्थित ढंग से सुसम्पन्न हुई। इस महत्वपूर्ण कार्य की सभी ने मुक्तकंठों सराहना की।
इस अवसर पर न्यास अध्यक्ष डॉ जितेन्द्र सिंह, जैसलमेर विधायक श्रीछोटूसिंह भाटी, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, पूर्व सभापति अशोक तंवर, न्यास के सदस्य हरीश माथुर, अधीक्षण अभियन्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग जैसलमेर, हरीशंकर एसीपी, मनोज विश्नोई, प्रोग्रामर, जैसलमेर विकास समिति के सी. पी व्यास, ई-कनेक्ट सोल्यूसन के कॉर्डिनेटर जावेदखान के साथ ही तकनीकी स्टाफ एवं जैसलमेर के मीडियाकर्मी और शहर के गणमान्य नागरिक व आमजन भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय हैं कि न्यास द्वारा निकाली गई लॅाटरी में आवंटित भूखण्डों को आवंटी अपने-अपने भूखण्ड की स्थिति मौके पर जाकर देख सकते हैं, योजना का मौके पर पूर्ण डिमार्केशन किया हुआ है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.