दूसरांे के दुख को बांटने वाला ही सुखी ःमुकेश खन्ना

( 10489 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 16 09:05

मुम्बई मे दो दिवसीय दिव्यांग विवाह समाज सेवियो के सम्मान समारोह के साथ आरम्भ

दूसरांे के दुख को बांटने वाला ही सुखी ःमुकेश खन्ना
मुम्बई,’संसार में दुःख सबको है लेकिन उससे उबर वही सकता है जो दूसरों के दुःख को अपने साथ बॉट लेता है।’ यह बात शनिवार को मुंबई एग्जिबीशन एंड कन्वेन्शन सेंटर (नेस्को) गोरेगॉव में नारायण सेवा संस्थान उदयपुर (राजस्थान) की ओर से आयोजित दो दिवसीय निर्धन एवं दिव्यांग युवक-युवतियों के निःशुल्क सामुहिक विवाह समारोह के प्रथम दिन समाज-सेवियों को सम्मानित करते हुए मुख्य अतिथि राष्ट्रीय बाल फिल्म सोसाइटी के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध अभिनेता मुकेश खन्ना ने कही। उन्होंने कहा कि समाज, संस्कृति और सेवा के क्षेत्र में नारायण सेवा संस्थान जैसी संस्थाओं की महती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का वर्तमान तो हैं ही, भविष्य भी हैं। बाल फिल्म सोसायटी बच्चों में सेवा, संस्कार और संकल्पो के बीजारोपण के लिए कई फिल्मो का निर्माण करने के साथ ही इस वर्ष ८-१४ नवम्बर तक देशभर म बाल फिल्म सप्ताह आयोजित करेगा।
नारायण सेवा संस्थान के संस्थापक चेयरमैन पदम्श्री कैलाश मानव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत सरकार के प्रयासों से देश पोलियो से मुक्त हो चुका है लेकिन पूर्व पोलियो ग्रस्त लगभग ७० लाख किशोर-किशोरियां आज भी विकंलागता का दंश झेल रहे हैं। जिनकी चिकित्सा एवं पुनर्वास जरूरी है। इस दिशा में नारायण सेवा संस्थान समाज सेवियो एवं दानदाताओं के सहयोग से इनकी निःशुल्क चिकित्सा के साथ ही इन्हें आत्म निर्भर बनाने के प्रयास में जुटा हुआ है। संस्थान अध्यक्ष श्री प्रशान्त अग्रवाल ने संत समुदाय, अतिथियों व विवाह सूत्र में बंधने वाले जोडो का स्वागत करते हुए संस्थान की ३० वर्षीय सेवा यात्रा पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि अबतक दो लाख सत्तर हजार से अधिक दिव्यांगजन के निःशुल्क पोलियो करेक्शन ऑपरेशन और ग्यारह सौ दिव्यांग युवक-युवतियों का विवाह करवाकर उनकी खुशहाल गृहस्थी सुनिशिचत की गई है। उन्होंने दिव्यांग, निराश्रित, मबधिर, प्रज्ञाचक्षु एवं विमंदित बच्चों की शिक्षा के लिए संस्थान के प्रयासो की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार प्रातः११ बजे दिव्यांग एवं निर्धन जोडो का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। इससे पूर्व ८ बजे वर-बधुओं की नेस्को परिसर क्षेत्र में सजी-धजी बग्गियों में बाजे-गाजे के साथ बिन्दोली निकाली जाएगी। उसी क्रम में शनिवार को दोपहर म विनायक पूजा के साथ मेहन्दी की रस्म भी संपन्न हुई। सम्मान समारोह को विशिष्ट अतिथि उदयपुर के सांसद श्री अर्जुनलाल मीणा, तपस्वी संत बंकिमजी महाराज, बालसंत अभयदास जी महाराज, वार्श्व गायिका रेखा राव, विनोद बियानी, श्री भरत विरानी, शान्तिलाल मारू, जसवंत भाई साहू, ले भी संबोधित किया। संस्थान निदेशक श्रीमती वंदना अग्रवाल, ट्रस्टी निदेशक जगदीश आर्य व देवेनद्र चौबीसा ने अतिथियों को प्रशस्ति पत्र, शॉल एवं श्रीनाथ जी का दुप्ट्टा अर्पित कर अभिनंदन किया। संचालन श्री महिम जैन ने किया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.