नाथद्वारा स्टेषन पर अब मिलेंगे १२ घंटे टिकट

( 3521 बार पढ़ी गयी)
Published on : 29 May, 16 08:05

भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों को बेहतर यात्रा अनुभव प्रदान करने के लिए सम्पूर्ण भारतीय रेलवे पर २६ मई २०१६ से ०१ जून २०१६ तक ’रेल हमसफर‘ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत यात्रियों से सलाह, सुझाव व षिकायते पूछी जा रही है तथा अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। अजमेर मंडल पर भी उपरोक्त गतिविधियां जारी है, रेल प्रषासन ने यात्रियों की सुविधा व हाल ही में नाथद्वारा पधारे रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा के नाथद्वारा आगमन पर स्थानीय मांग पर दिये गये निर्देष की अनुपालना में मावली-मारवाड ज० खंड पर स्थित नाथद्वारा स्टेषन पर यात्रियों हेतु १२ घ्ंाटे टिकट उपलब्ध कराने की निष्चय किया ह। जिसकी षुरूआत दिनांक २७.०५.२०१६ से कर दी गई है । पूर्व में इस स्टेषन पर ६ घंटे की एक षिफ्ट चलती थी अब दो षिफ्ट अर्थात १२ घंटे टिकट उपलब्ध कराये जा रहे है । टिकट हेतु समय बढाने से अब यात्रियों को टिकट प्राप्ति हेतु अधिक सुविधा होगी व अधिक संख्या में यात्री लाभान्वित होंगे क्यो कि नाथद्वारा एक धार्मिक स्थल है जहां पूरे देष से श्रद्धालु श्री नाथजी के दर्षन हेतु आते है ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.