प्रधानमंत्राी की अपील पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का बड़ा फैसला

( 12814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 16 16:05

प्रधानमंत्राी की अपील पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का बड़ा फैसला नई दिल्ली । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के देशभर में आजीवन सदस्य 2.70 लाख डॉक्टर प्रधानमंत्राी श्री नरेंद्र मोदी की अपील पर प्रतिमाह 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के साथ-साथ अन्य मरीजों को भी निःशुल्क परामर्श देने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य जांच शिविर लगाायेगें।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजस्थान मूल के डॉ. एस.एस. अग्रवाल ने यह जानकारी शनिवार को नई दिल्ली के आई.टी.ओ. स्थित आई.ए.एम. भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में दी।
उन्होनंे बताया कि एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सक प्रतिवर्ष 01 जुलाई को विश्व डॉक्टर्स दिवस के मौके पर भी मरीजों को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श देगें।
डॉ. अग्रवाल ने डॉक्टरों की सेवानिवृत उम्र 65 वर्ष करने की प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा का स्वागत किया है और इसके लिए उनका आभार जताया है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि डॉक्टरों की कमी से जूझ रहे देश में इस घोषणा से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार आएगा। उन्होने प्रधानमंत्राी की देशभर के डॉक्टरों से हर महीने की 09 तारीख को मुफ्त में गरीब गर्भवती महिलओं का इलाज करने के लिए शिविर आयोजित करने की अपील का भी स्वागत किया है और कहा कि आईएमए इस पुनीत कार्य को पूरी निष्ठा से करेगा। गौरतलब है कि आईएमए की ओर से इसी माह यह मांग उठाई गई थी कि देश में डॉक्टरों की सेवानिवृति उम्र बढ़ाई जाए।
डॉ. अग्रवाल ने देशभर में डॉक्टरों की नई भर्ती और सातवें वेतन आयोग में डॉक्टरों के लिए व्यावहारिक नीति लागू करने का सुझाव भी दिया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.