चिली में दो गिरजाघरों को जलाया

( 6860 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 16 10:05

सैंटियागो । चिली के दक्षिणी क्षेत्र में दो रोमन कैथोलिक गिरजाघरों को जला दिया गया। गौरतलब है कि इस क्षेत्र को वहां का मूलनिवासी मापुचे समूह अपना पैतृक इलाका बताता है। चिली की राजधानी से 700 किलोमीटर दूर दक्षिण में स्थित विलकुन में बुधवार को हमलावरों ने लकड़ी से बने ढांचे को नष्ट कर दिया। हमले में कोई घायल नहीं हुआ। एक बुजुर्ग जोड़े को जलाकर मार डालने के मामले में कुछ ही दिन पहले इस संबंध में कथित रूप से संलिप्त मूल निवासी समूह के 11 लोगों को गिरफ्तार कर जांच शुरू की गई थी। वर्ष 2013 में हमलावरों से बचाव करते हुए बुजुर्ग जोड़े वर्नर लुशिंगर अैर उनकी पत्नी विवियन मैक्के की मौत हो गई थी। इस मामले में मापुचे समूह के नेता सेलेस्टिनो कोरडोवा को 2014 में 18 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार को उन्होंने जले हुए गिरजाघर के बाहर पच्रे बिखरे देखे थे, जिसमें गिरफ्तार लोगों की रिहाई की मांग की गई थी। इनमें से कुछ पर कट्टरपंथी मापुचे समूह के वीचन औका मापू के हस्ताक्षर थे, जिसने इलाके में कुछ धार्मिक स्थलों पर हमले सहित 40 हमलों की जिम्मेदारी ली है ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.