राजन की पुनर्नियुक्ति प्रशासनिक विषय-PM

( 4179 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 16 09:05

वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन की पुनर्नियुक्ति प्रशासनिक विषय है और इसमें मीडिया को रुचि नहीं होनी चाहिए. हाल के महीनों में राजन पर लगातार हमलों के बीच प्रधानमंत्री ने पहली बार इस पर टिप्पणी की है. मोदी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस प्रशासनिक विषय में मीडिया की रुचि होनी चाहिए.' मोदी ने ‘द वॉल स्टरीट जर्नल' से कहा, ‘इसके अलावा यह मुद्दा सितंबर में ही आएगा.' उनसे राजन के बारे में पूछा गया था जिनका तीन साल का कार्यकाल सितंबर में समाप्त हो रहा है.

प्रधानमंत्री से पूछा गया, ‘क्या आप श्री राजन को केंद्रीय बैंक के गवर्नर के तौर पर फिर से नियुक्त करने के पक्ष में हैं.' राजन को खरी-खरी बोलने वाला माना जाता है. वह कई मुद्दों मसलन असहिष्णुता आदि पर अपनी राय रख चुके हैं. यहां तक कि वह भारतीय अर्थव्यवस्था को ‘अंधों में काना राजा' भी बता चुके हैं. भाजपा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने राजन पर कई आरोप लगाये हैं. स्वामी ने यहां तक आरोप लगाया है कि राजन दुनिया भर में गोपनीय और संवेदनशील सूचनाएं भेजे हैं.

भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री से राजन को तत्काल हटाने की मांग की है. स्वामी का यह भी आरोप है कि राजन सार्वजनिक तौर पर मोदी सरकार का अपमान करते रहे हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली का कहना है कि रिजर्व बैंक और सरकार के बीच निरंतर बातचीत होती है और यह संबंध जारी है. जेटली ने यह भी कहा है कि रिजर्व बैंक गवर्नर सहित किसी के खिलाफ व्यक्तिगत टिप्पणी के पक्ष में नहीं हैं.
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.