मारुति अपनी 75,410 बलेनो वापस मंगाएगी

( 8363 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 16 09:05

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया अपनी मंहगी हैचबैक कार बलेनो की 75,410 इकाई वापस बुला रही है ताकि उसके एयरबैग और ईधन फिल्टर की खामियां दूर की जा सकें।कंपनी 1,961 काम्पैक्ट सेडान डिजायर भी वापस बुला रही है ताकि ईधन फिल्टर बदले जा सकें। कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘मारुति सुजुकी ने अपनी ओर से तीन अगस्त 2015 से 17 मई 2016 के बीच विनिर्मित 75,410 बलेनो वापस मंगाएगी ताकि एयरबैग नियंतण्रसाफ्टवेयर का उन्नयन किया जा सके।’मारुति ने कहा कि तीन अगस्त 2015 से 22 मार्च 2016 के बीच विनिर्मित 15,995 बलेनो कार भी जांच और ईधन फिल्टर की खामियां दूर करने के लिए बुलाई गई हैं। मारुति सुजुकी ने कहा कि इसके अलावा 1,961 डिजायर डीजल कार भी वापस मंगाई जाएगी ताकि जांच की जा सके और खराब ईधन फिल्टर को बदला जा सके। मारुति सुजुकी के डीलर 31 मई 2016 से वाहन मालिकों से संपर्क करेंगे। कंपनी ने स्पष्ट किया कि साफ्टवेयर का उन्नयन और खराब ईधन फिल्टर में बदलाव मुफ्त में किया जाएगा। पिछले सप्ताह कंपनी ने अपने मंहगे माडल एस-क्र ॉस की 20,427 इकाइयों के लिए मुफ्त सेवा अभियान की घोषणा की थी ताकि ब्रेक के खराब हिस्से बदले जा सकें।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.