बस में हुआ धमाका समझौता ब्लास्ट जैसा

( 8697 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 16 09:05

चंडीगढ़। हरियाणा रोडवेज की बस में बृहस्पतिवार को हुए धमाके ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। यह धमाका क्रूड बम के जरिए किया गया था। इसमें आईईडी के इस्तेमाल का भी अंदेशा जताया जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने इस हमले के बारे में सूचना देने वाले को 10 लाख का इनाम रख दिया है। आशंका जताई जा रही कि कहीं ये आतंकी हमला तो नहीं। गौरतलब है कि हरियाणा रोडवज की सोनीपत से चंडीगढ़ जा रही बस में धमाका हुआ था। इस हमले की जांच के लिए एसआईटी बना दी गई है। एनआईए भी इसकी जांच कर रहा है। एसपी सिमरदीप सिंह ने बताया कि एनआईए की स्पेशल टीम आई है। केंद्रीय एजेंसी से मदद ले रहे हैं। हरियाणा पुलिस की एसआईटी की टीम बनाई गई है वो ही जांच करेगी। एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसी से मदद ली जा रही है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.