अतिरिक्त जिला कलक्टर विश्नोई ने हाथला में लगाई रात्रि चौपाल

( 13393 बार पढ़ी गयी)
Published on : 28 May, 16 09:05

अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कराने का आहवान

बाडमेर, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने गुरूवार को सीमावर्ती सुदूर हाथला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल की। इस दौरान उन्होने लोगों से राजस्व लोक अदालत ’’न्याय आफ द्वार’’ अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे शिविरों में सकि्रय भागीदारी निभाकर अधिकाधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कराने का आहवान किया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने सेडवा तहसील की हाथला ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जन सुनवाई के दौरान जलदाय विभाग के अधिकारियों को भीषण गर्मी के मद्दे नजर नियमित तथा सुचारू पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होने खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने तथा पेयजल लाईनों से अवैध कनेक्शन तुरन्त प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए ताकि अन्तिम छोर तक पेयजल की आपूर्ति की जा सकें।
उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता को बाखासर से बावरवाला, सांता से पांचरला सहित अन्य क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होने डिस्कॉम के अधिकारियों को ढीले विद्युत तार तथा टेडे हुए विद्युत खम्भो को दुरस्त करने तथा हाथला जी.एस.एस. को शीध्र प्रारम्भ करने के निर्देश दिए। उन्होने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को भलगांव एवं हाथला ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुचारू रखने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने राज्य सरकार की मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, ग्रामीण स्वच्छता योजना सहित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओें की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से सकि्रय होकर योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। इस दौरान पेयजल, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
-०-

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.