जोधपुर रेल मंड़ल पर रेल हमसफर सप्ताह के तहत स्वच्छता दिवस

( 10913 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 May, 16 08:05

जोधपुर रेल मंड़ल पर रेल हमसफर सप्ताह के तहत स्वच्छता दिवस रेलवे विभाग द्वारा 26 मई 2016 से 1 जून 2016 तक मनाये जा रहे “रेल हमसफर सप्ताह” में आज पहला दिन ‘’ स्वच्छता दिवस” के रुप में मनाया गया । उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि “स्वच्छता दिवस” पर आज जोधपुर रेल मंड़ल के सभी रेलवे स्टेशनों तथा रेल गाड़ियों में विशेष सफाई अभियान चला कर गुणवत्ता को बढाने पर ध्यान दिया गया । मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल ने प्रात: 9 बजे जोधपुर रेलवे स्टेशन पर सफाई अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर वरिष्ठ मंड़ल वाणिज्य प्रबन्धक श्री राजू भूतड़ा, जनसंपर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा , सहायक वाणिज्य प्रबन्धक श्री आई. एम . कुरैशी, जेसीज के श्री रतन माहेश्वरी व अन्य सदस्य , स्काउट,कुली तथा स्टेशन स्टाफ तथा ऑटोरिक्शा संघ के सदस्य ,रेलवे स्टॉल के वैंडर ने स्वच्छता अभियान में भाग लेकर स्टेशन के सभी हिस्सों के अंदरुनी भाग की तथा रखे हुए सामान के नीचे से कचरा निकाल कर सफाई की । मंड़ल रेल प्रबन्धक द्वारा गाड़ी संख्या 14707 बान्द्रा टर्मिनस – बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 24887/14887 हरिद्वार/कालका – बाड़मेर एक्सप्रेस में भी निरीक्षण करते हुए अभियान चलाकर सफाई व्यवस्था को सुनिश्चित किया, तथा यात्रियों को सफाई के प्रति जागरुक किया गया । राई का बाग स्टेशन पर अपर मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री ए. के. शर्मा तथा मंड़ल के अन्य सभी स्टेशनों पर अन्य अधिकारी गण के नेतृत्व में स्वच्छता दिवसके अवसर पर सघन सफाई अभियान चलाकर तथा यात्रियों से वार्ता करके सफल बनाने की अपील की गई ।
उल्लेखनीय है इस सप्ताह में गत दो वर्षों में रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिये किये गये कार्यो को विशेष तौर पर बताया जा रहा है। मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल के निर्देशन में सभी अधिकारी सप्ताह भर में विशेष अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ स्वच्छता, समयबद्धता व गहन रेल समयपालन अभियान, खान‌-पान सुविधाओं की जॉच , टिकट चैकिंग, रेलयात्रियों से उनके अनुभव जानने तथा सुझाव लेने, माललदान करने वाली फर्म तथा मीडिया से विशेष संपर्क कार्यक्रम आयोजित करेंगे ।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.