रेल हमसफर सप्ताह 26 मई से 1 जून तक

( 3676 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 16 08:05

रेलवे विभाग द्वारा रेल हमसफर सप्ताह 26 मई 2016 से 1 जून 2016 तक मनाया जायेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी श्री गोपाल शर्मा ने बताया कि इस सप्ताह में गत दो वर्षों में रेलयात्रियों की सुविधाओं के लिये किये गये कार्यो को विशेष तौर पर बताया जायेगा। मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल के निर्देशन में सभी अधिकारी सप्ताह भर में विशेष अभियान चलाकर गुणवत्ता के साथ स्वच्छता, समयबद्धता व गहन रेल समयपालन अभियान, खान‌-पान सुविधाओं की जॉच , टिकट चैकिंग, रेलयात्रियों से उनके अनुभव जानने तथा सुझाव लेने, माललदान करने वाली फर्म तथा मीडिया से विशेष संपर्क कार्यक्रम आयोजित करेंगे ।
जोधपुर रेलमंड़ल पर रेल हमसफर सप्ताह की शुरुआत 26 मई को “स्वच्छता दिवस” मनाया जायेगा। इस दिन मंड़ल के सभी रेलवे स्टेशन पर विशेष स्वच्छता अभियान अधिकारियों के द्वारा चलाया जायेगा। मंड़ल रेल प्रबन्धक श्री राहुल कुमार गोयल द्वारा जोधपुर स्टेशन पर प्रात: 9 बजे स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। 27 मई “सत्कार दिवस” के रुप में मनाया जायेगा। इस दिन सभी अधिकारियों द्वारा खान – पान स्टाल तथा पीने के पानी संबंधी व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया जायेगा। 28 मई “ सेवा दिवस” के रुप में मनाया जायेगा ईस दि अधिकारियों द्वारा ट्रेन में यात्रा करते हुए ट्रेन में उपलब्ध सुविधाओं को सुनिश्चित करते हुए यात्रियों से वार्ता करके फीडबैक लिया जायेगा। 29 मई को “ सतर्कता दिवस “ का नाम दिया गया है इस दिन रेलगाडियों की समयबद्धता पर ध्यान देते हुए गहन टिकट चैकिंग अभियान चलाये जायेंगे। 30 मई “सामंजस्य दिवस” होगा । इस दिन रेलवे कॉलोनियों में सफाई अभियान के साथ -साथ 1000 पौधे लगाये जायेंगे। कर्मचारियों के साथ वार्ता के जायेगी तथा उनकी समस्याओं का निवारण के साथ ही खेलकूद का अयोजन होगा। 31 मई “संयोजन दिवस” के दिन मंड़ल रेल प्रबन्धक द्वारा माललदान कर्ताओं के साथ बैठक में रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं को बताते हुए सुझाव व विचार विमर्श किया जायेगा । 1 जून “ संचार दिवस होगा तथा इस दिन मंड़ल रेल प्रबन्धक की प्रेस व मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता होगी।


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.