मास्टर ऑफ पब्लिक हैल्थ (एमपीएच) के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति

( 10688 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 May, 16 08:05

जेएचएसपीएच के सहयोग से आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में आयोजित-

जॉनहॉपकिंस यूनिवर्सिटी, ब्लूमिंग बर्गस्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ (जेएचएसपीएच) ने जयपुर में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी, जयपुर के सहयोग से मास्टर ऑफ पब्लिक हैल्थ (एमपीएच) डिग्री कार्यक्रम की पेशकश की है। मास्टर ऑफ पब्लिक हैल्थ दो वर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम है। आवेदन इसके अक्टूबर, 2016 से आरंम्भ होनेवाले चतुर्थ बैच के लिए मांगे गए हैं।
आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के अध्यक्ष डॉ. एस. डी. गुप्ता ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के लिए छात्रों से एक तिहाई शुल्क ले रहे है जो उसे अमेरिका में किसी अन्य एमपीएच कार्यक्रम के लिए चुकानी पडती है। जेएचएसपीएच/आईआईएचएमआर एमपीएच कार्यक्रम का शल्क 22000 अमेरिकी डॉलर है। जो छात्र इस कार्यक्रम में प्रवेश लेंगे उन्हें अमेरिका यात्रा और ठहरने के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी ताकि वे दो सप्ताह केप्रॉब्लम सॉल्विंग इन पब्लिक हैल्थ जो कि जॉनहॉपकिंस ब्लूमिंगबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ बाल्टीमोर यूएसए की पहल है में भाग ले सकेंगे।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.