देवगढ़ प्रधान ने किया जल स्वावलंबन कार्यों का निरीक्षण

( 2854 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 May, 16 09:05

देवगढ़ / मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन योजना के तहत हो रहे कार्यों का सोमवार को पंचायत समिति प्रधान उम्मेदसिंह चूंडावत ने ताल और काकंरोद पंचायत का दौरा कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को पूरा करने के निर्देश दिए। बन रही नाडिय़ों, ट्रेंचों को फिनिशिंग रूप से करने और गुणवत्ता से उक्त कार्यों को करने के लिए प्रधान चूंडावत ने निर्देश दिए। साथ ही 30 जून से पहले समस्त कार्यों को पूर्ण करने को कहा। मौके पर मशीन ऑपरेटरों, संबंधित सहायक अभियंता राजन साहू से वार्ता कर ग्रामीणों से अतिक्रमणों को हटाकर राज्य कार्य में सहयोग करने की अपील की। जल स्वावलंबन कार्यों से जल स्तर बढ़ने की जानकारी दी। इस दौरान प्रधान चूंडावत के साथ कनिष्ठ अभियंता प्रकाशचंद्र, लक्ष्मण गुर्जर, ठेकेदार भगवान सिंह ताल, हनुमान सिंह नीमझर, जयसिंह नीमझर, जेत सिंह रावत, उप सरपंच नारायणलाल गुर्जर, मदन सिंह बल्ला, रिपुदमन सिंह ताल, प्रताप सिंह सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.