दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा

( 4743 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 May, 16 11:05

किशनगढ़बास । सांथलका में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारकर मारपीट करने एवं हथियारों की नोक पर दूल्हे की रुपयों की माला लूट लेने का आरोप लगाया है। घटना की थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। गांव साथलका निवासी गणपतराम ने पुलिस में रिपोर्ट दी कि 12 मई को उसकी पुत्री पिंकी की शादी पूरण जाति मेघवाल निवासी सम्मन का बास (नौंगांवा) के साथ तय थी। 12 मई को बारात सांथलका के अब्दुल के फार्म पर रोकी गई। इसी दाैरान कांकरा निवासी वीरपाल ने दूल्हे को जबरन घोड़ी से उतारा।
ट्रैक्टर में करीब 10-12 आदमियों के साथ आया। उनके हाथों में लाठी, फरसी, बंदूक आदि हथियार थे। सभी ने एक राय होकर निकासी के आगे ट्रैक्टर लगा दिया एवं बारात रोक दी डीजे भी बंद करा दिया जातिसूचक शब्द बोले और दूल्हे को जबरन घोड़ी से उतार दिया। जब इन लोगों को मना किया तो इन लोगों ने बारातियों के साथ मारपीट कर दी एवं दूल्हे के गले से 51 हजार रुपए के नोटों की माला भी लूट ली। साथ ही धमकी दी कि दूल्हे को पैदल-पैदल बिना बाजे के अपने घर ले जाओ।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.