दृश्य कला प्रदर्शनी चित्त रस का शुभारम्भ

( 11608 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 May, 16 09:05

मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के दृश्य कला विभाग की पांच दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी ’चित्त रस‘ का शुभारम्भ कला विथी, पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, बागोर की हवेली में प्रो. आई वी त्रिवेद्वी, कुलपति, मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथी श्रीमान श्याम रावत, मंगलम आट्र्स के साथ सम्मानित अतिथी प्रो. लक्ष्मी लाल वर्मा, प्रो. आर के वशिष्ठ, प्रो. शैल चोयल, श्री बशीर अहमद एवं प्रो. जी एस कुम्पावत द्वारा विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
प्रदर्शनी में दृश्य कला विभाग के २६ विद्यार्थियों की कलाकृतियां प्रदर्शित की जा रही है, एक्रेलिक, तैल माध्यम, मिक्स मीडिया, छापा चित्रण व डिजिटल माध्यम में कला विद्यार्थियों ने अपनी कृतियों में मूर्त व अमूर्त रुप में जीवन के विविध पहलूओं तथा मानवीय संबंधों व क्षमताओं के अनेक आयामों की उकेरा है।
कुलपति प्रो. त्रिवेदी ने कहा कि जीवन का संघर्ष व द्वन्द्व से उपजे अनुभव व माध्यम के साथ सामंजस्य स्थापित कर कलाकार अपनी भावनाओं को कैनवास पर उकेरता है।
इस प्रदर्शनी में कलाकार कुमुदनी ने अपनी कृति में एक गुडिया को अंकित किया है जिसमें पुराने जन्म में व्यतित किए गए जीवन की यादों को अपनी कल्पना से उकेरा है। श्रद्धा सोलंकी ने अपनी कृति में जीवन में बिखराव के बाद भी जुडने की एक उम्मीद बची रहती है, को अपनी तैल चित्र से दर्शाया है। कुशाग्र जैन ने अपनी कृति में रंगों के माध्यम से जीवन में व्यतीत किए जा रहे अनमोल क्षणों को कैनवास पर सहेजा है।
इन के अतिरिक्त ऋषिका सारस्वत, निशा जाटव, आरती राठौड, मोनु शेखावत, अशोक मेनारिया, साक्षी किशोर, विजिया शर्मा, पुरुषोतम, जगदीश मेनारिया, हीना परवीन, मीना सोलंकी, दिक्षा सेन, दिपिका झाला, दिव्या, चन्दि्रका परमार, रोनिका प्रजापत, लाड कंवर, अंजली दुल्लर, नारायण लाल मेघवाल, अमित सोलंकी, हेमलता प्रजापत, सरला कनावत, जयमाला चौबीसा कला विद्यार्थियों की कलाकृतियां भी प्रदर्शित है।
इस कला प्रदर्शनी में दृश्य कला विभाग के विभागाध्यक्ष सह आचार्य धर्मवीर वशिष्ठ, प्रो हेमन्त द्विवेद्वी, प्रो. मदन सिंह राठौड, शाहिद परवेज के साथ उदयपुर के कलाकार अब्बास अली बाटलीवाला, रघुनाथ शर्मा, छोटू लाल, नरेन्द्र सिंह चिन्टु, दिनेश उपाध्याय, आकाश चोयल, चारु चोयल, हेमन्त जोशी, किरण मूर्डिया, कहानी भानावत, मीना बया, मयंक शर्मा, सुशील निम्बार्क, डॉ. राजकुमार व्यास, डॉ ज्वाला प्रसाद, सूरज सोनी, सुरेन्द्र सिंह चुण्डावत, डॉ मोहन लाल जाट, आदि अनेक कलाकार एवं कलाप्रेमी उपस्थित रहे।



© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.