माडल एस्टीमेंट के अनुसार व्यक्तिगत कार्याें के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश

( 7194 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 16 20:05

बाड़मेर,महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत वर्ष 2016-17 मंे नवीन कार्याें के प्रस्ताव भिजवाते समय राज्य सरकार की बजट घोषण एवं केन्द्र सरकार की प्राथमिकता के कार्याें का निर्धारित माडल तकमीने के अनुसार तकनीकी स्वीकृति के प्रस्ताव प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए गए है।
अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने समस्त विकास अधिकारियांे को व्यक्तिगत टांका निर्माण संबंधित कार्याें के प्रस्ताव माडल एस्टीमेंट के अनुसार तकनीकी स्वीकृति के प्रस्ताव भिजवाने के लिए कनिष्ठ तकनीकी सहायक को पाबंद करने के निर्देश दिए है। उन्हांेने बताया कि वर्तमान मंे महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत व्यक्तिगत लाभ के कार्य जोब कार्डधारी परिवार को वित्तीय सीमा 3 लाख रूपए तक निर्धारित की गई है। इस सीमा मंे व्यक्तिगत कार्य, केटल शैड, वर्मी कम्पोस्ट, भूमि सुधार एवं मेड़बंदी को शामिल करते हुए जिला स्तर से माडल एस्टीमेंट तैयार किया गया है। दाधीच ने बताया कि नवीनतम निर्देशांे के अनुसार प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे खेल मैदान निर्माण विकसित के प्रस्ताव एवं एक बस स्टेण्ड मय प्रसाधन सुविधाआंे एवं इंटर ब्लाक प्ले खुदाई सहित का प्रस्ताव प्राथमिकता से भिजवाने के निर्देश दिए गए है। प्रत्येक ग्राम पंचायत मंे प्रस्तावांे मंे सुव्यवस्थित दस्तावेजांे के साथ प्रस्तावांे का परीक्षण कर टिप्पणी सहित स्वीकृति के प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.