‘बाल-विवाहकी रोकथाम

( 7277 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 16 20:05

‘बाल-विवाहकी रोकथाम जैसलमेसूचना एवंप्रसारणमंत्रालय, भारतसरकार के क्षेत्रीय प्रचारकार्यालय जैसलमेर द्वाराराजकीय उच्चप्राथमिकविधालय गोगादेव, एवंआंगनवाडीकार्यक्रर्ता,गीत एवंनाटकप्रभाग के पंजीकृतदलचांदनीमोईनुद्वीन एण्ड पार्टी, जैसलमेर, ग्रामपंचायतबोहा, विधालय प्रबन्धकसमिति, गोगादेव के संयुक्ततत्वावधानमें ‘‘बाल-विवाहकी रोकथाम के लिए सभीमिलकर एक जुटकरसकि्रयाभुमिकानिभाए हमारेसमाजमेंबाल-विवाहजैसीअनेककुरीतियांव्याप्तहै।जिसमेंआखातीजपर्व-जोकिअणपूछोसांवोतीज के नामसेप्रसिद्व ंहैंइसदिनबडी संख्या मेंबाल-विवाहहोतेहैं, ऐसेमें ऐसेमेंहमसभीकादायित्वहैंकिगावंमेंहोनेवालेबाल-विवाहोंकोरोकने के लिए सदैवतत्पररहेताकिबच्चों के अधिकारोंकाहनन न हो । ये उद्गारग्रामपंचायतबोहा की संरपचश्रीमतीसुवाकंवर ने क्षेत्रीय प्रचारकार्यालय, जेसलमेर द्वाराआयोजितकार्यक्रम के दौरानदी।

कार्यक्रम की अध्यक्षताविधालय प्रबन्धनसमिति ,गोगादेव के अध्यक्ष त्रिलोकचंदसुथार ने करतेहुए बतायाकिगावं की कर्मठमहिलाऐं, आंगनवाडीकार्यक्रर्ता, एएनएम, महिलाए औरबालिकाओं के साथमिलकरबाल-विवाह की रोकथाम के लिए गांवमेंसकि्रय भुमिका या दृढसंकल्पितहोकरकार्यकरेगीतोनिष्चितहीगांवबाल-विवाहमुक्तहोजाएगा।ऐसासभीजगहकियाजाऐगातोबाल-विवाहकुरीतिसेनिष्चितहीसफलतामिलेगी।

इसअवसरपरसमाजसेवी एंवसामाजिककार्यक्रर्तास्वरूपसिहभाटी, पूर्ववार्डपंचजेठाराम, गुमानसिह, भगवानाराम, उप-स्वास्थय केन्द्र, गोगादेव की एएनएमपूजा, आंगनवाडीकार्यक्रर्ता लक्ष्मीदेवी, आषातारादेवी, प्रधानाध्यापक प्रतापाराम, अध्यापक रमेषकुमार, षम्भुसिह, क्षेत्रीय प्रचारकार्यालय, जैसलमेर के इकाईप्रमुख के० आर० सोनी, गीत एवंनाटकप्रभाग के पंजीकृतदल-चंादनी के साथगांव के अनेकमौजिजव्यक्तिउपस्थितथे।
कार्यक्रमकासंचालन क्षेत्रीय प्रचारकार्यालय, जेसलमेर के इकाईप्रमुख के० आर० सोनी ने बाल-विवाहरोकथामपरजानकारीदेने के साथहीस्वच्छता, बेटीबचाओंबेटीपढाओं, स्वास्थय, बालिकाषिक्षापरसंक्षिप्तजानकारीप्रदानकी।विभाग द्वाराइसअवसरपरफलैक्सप्रदर्षनी-स्वच्छता, बेटीबचाओंबेटीपढाओं,प्रधानमंत्री सुरक्षाबीमा योजना, जीवन ज्योतीबीमा योजना, अंटलीपेषन योजना, स्किलइंडिया, मुद्रा योजना, डिजिटलइंडियापरआधारितफोटो के माध्यम सेप्रभावीसंदेषदेकरग्रामीणलोगोकोजागरूककरने के लिए प्रेरितकिया।इसेग्रामीणो ने अच्छाबताया।

संास्कृतिककार्यक्रम की प्रस्तुति-चंादनी
सूचना एवंप्रसारणमंत्रालय, भारतसरकार के क्षेत्रीय प्रचारकार्यालय जैसलमेर द्वारागीत एवंनाटकप्रभाग के पंजीकृतदलचांदनीमोईनुद्वीन एण्ड पार्टी, जैसलमेर, द्वाराग्रामगोगादेव के राजकीय उच्चप्राथमिकविधालय प्रागणमें ‘‘बाल-विवाहरोकथाम, विषेशजागरूकताप्रचारअभियान के तहतबाल-विवाहरोकथामपरगीतप्रस्तुत- १८ से कम की बटिया, २१ से कम के बेटेआतेहैं...........,बेटीहैंअनमोलरतन..........., इत्यादिगानों के साथसरकारी योजनाओं-स्वच्छता, बेटीबचाओंबेटीपढाओं, प्रधानमंत्री सुरक्षाबीमा योजना, जीवन ज्योतीबीमा योजना, परप्रभावीसंदेषदेकरग्रामीणोकामनमोहलियाजिसपरग्रामीणेंा के साथ युवा एवंग्रामीणमहिलाऐंभीझुमउठेऔरबाल-विवाह न होनेदेनेकासंकल्पभीलिया।
षपथ-
सूचना एवंप्रसारणमंत्रालय, भारतसरकार के क्षेत्रीय प्रचारकार्यालय जैसलमेर द्वाराराजकीय उच्चप्राथमिकविधालय गोगादेव, एवंआंगनवाडीकार्यक्रर्ता, गीत एवंनाटकप्रभाग के पंजीकृतदलचांदनीमोईनुद्वीन एण्ड पार्टी, जैसलमेर, ग्रामपंचायतबोहा, विधालय प्रबन्धकसमिति, गोगादेव के संयुक्ततत्वावधानमें ‘‘बेटीबचाओं, बेटीपढाओं‘‘ पर षपथदिलवायीगयीतथाबालिकाषिक्षाकोसंषक्तबनाने के लिए समर्पितरहने व बेटियोंकाजन्म एवं जीवन के लिए खतरापैदाकरतेहुए कोमिटाने के लिए व्यक्तिगत एंवसामुहिक रूपसेहरसंभवप्रयासकरने की संकल्पलियागया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.