डेल ने स्मार्ट सिटीज पार्टनर ईकोसिस्टम लॉन्च किया

( 12078 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 16 19:05

डेल ने स्मार्ट सिटीज पार्टनर ईकोसिस्टम लॉन्च किया उदयपुर। डेल ने स्मार्ट सिटी पार्टनर ईकोसिस्टम लांच किया है। यह तकनीकी विशेषज्ञता वाले संस्थानों का नेटवर्क है, जो भारत में स्मार्ट सिटी के अवसरों को संबोधित करेगा। यह नेटवर्क विभिन्न समाधान प्रदाताओं को एकमंच पर लाएगा एवं स्मार्ट सिटी और आईओटी प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन में मदद करेगा। वर्तमान में इस नेटवर्क में 12 पार्टनर हैं।
आईओटी स्मार्ट सिटीज, डिजिटाईजेशन, डेल इंडिया के निदेशक रविंदर पी सिंह ने कहा कि आज भारत में भारी परिवर्तन हो रहा है और यह डिजिटली इनेबल्ड देश के रूप में विकसित हो रहा है। डिजिटल बदलाव का आधार तकनीक होती है। स्मार्ट सिटीज प्रोजेक्ट में अपार संभावनाएं हैं। जहां डेल में मजबूत डिजिटल ब्लूप्रिंट एवं स्मार्ट सिटीज के लिए आधार विकसित करने की योग्यता है। सरकार के महत्वाकांक्षी 100 स्मार्ट सिटीज प्रोग्राम का लक्ष्य शहरों को अधिक रहने योग्य बनाने के लिए बुनियादी ढांचे की जरूरत को पूरा करना एवं बिजनेस और निवेश का वातावरण बेहतर बनाना है। केंद्र और राज्य सरकारें नागरिकों एवं यात्रियों के जीवन की क्वालिटी बेहतर बनाने के लिए इनोवेटिव स्मार्ट सिटी प्रोग्राम्स में काफी निवेश कर रही हैं। विश्व में कई प्रोजेक्ट क्रियान्वित करने के बाद डेल ग्लोबल प्रैक्टिसेस भारत में पेश कर रहा है और भारतीय जरूरतों के अनुसार समाधान कस्टमाईज कर रहा है। सिटी को स्मार्ट बनाने के लिए कई सिस्टम चलने के साथ यह भी जरूरी है कि इन सेवाओं के लिए सही उपकरण हों। डेल के पीसी एवं लैपटॉप की व्यापक श्रृंखला नागरिकों को इन सेवाओं के लिए सही उपकरण प्रदान करती है। वे संस्थान जो इस स्मार्ट सिटी पार्टनर ईकोसिस्टम में पहले से ही रजिस्टर्ड हैं, उनमें ब्रिलियो, कॉमविजन, फ्लुएंटग्रिड, आईराम टेक्नॉलॉजीज, मेगासोफ्ट, आरईआई सिस्टम्स, रुबिनियस, सिक्योटेक ऑटोमेशन, टेलिस्टे, वीडियोनेटिक्स, वेब्रोसोफ्ट एवं विनग्लोबल टेक शामिल हैं।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.