बेड़सा में राशन व्यवस्था बदली

( 3989 बार पढ़ी गयी)
Published on : 06 May, 16 12:05

डूंगरपुर | ग्राम पंचायत बेड़सा में पौने 5 क्विंटल का गेहूं घोटाला सामने आने के बाद राशन वितरण की व्यवस्था बदल दी गई है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों बेड़सा में सरपंच ने पंचायत के साथ मिलकर राशन के गेहूं को एक आटा मिल से बरामद किया था। विभाग की ओर से की गई जांच में उचित मूल्य की दुकान प्रथम में गंभीर अनियमितताएं पाई गई थी। स्टॉक से 4 क्विंटल 60 किलो गेहूं अधिक पाया गया था। इस पर डीएसओ ने गुरुवार को आदेश जारी कर धंबोला लैंप्स से वितरण कार्य पर रोक लगा दी है। साथ ही उक्त सेंटर की वैकल्पिक व्यवस्था बेड़सा द्वितीय के डीलर को दी गई है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.