आखातीज पर होने वाली खगोलीय घटना को लेकर उत्साह

( 4422 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 14:05

प्रतापगढ़/ जिले भर में आखातीज की तैयारियां की जा रही हैं। बाजार में इसको लेकर खासी चर्चा है। इस बार आखातीज पर विशेष खगोलीय घटना भी होने जा रही है। इसको लेकर भी लोगों में उल्लास है। इससे पूर्व यह विशेष खगोलीय घटना 45 साल पहले 9 मई को ही हुई थी। हालांकि मंगलवार से शुक्र का तारा अस्त होने से इसके चलते शुभ कार्यों पर रोक रहेगी।
ज्योतिषाचार्य डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि 3 मई मंगलवार को इस वर्ष का राजा शुक्र रात 10.10 बजे अस्त हुआ। यह दो महीने और सात दिन बाद 10 जुलाई को फिर उदय होगा। इसके बाद ही मांगलिक कार्य शुरू हो सकेंगे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.