सड़क मार्ग को दुरुस्त किए जाने के लिए आवेदन प्रस्तुत

( 2410 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 13:05

प्रतापगढ़| सिविलन्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़, हेमराज मीणा ने प्रतापगढ़ से राजपुरिया तक एवं प्रतापगढ़ से बरड़िया तक सड़क मार्ग तक की वस्तुस्थिति मौके की रिपोर्ट के लिए अधिवक्ता ललित शुक्ला को कमिश्‍नर नियुक्त किया है। अधिवक्ता रमेशचन्द्र शर्मा ने प्रतापगढ़ से राजपुरिया तक सड़क मार्ग एवं प्रतापगढ से बरड़िया तक सड़क मार्ग को दुरुस्त किए जाने के लिए स्थाई लोक अदालत में जिला एवं सेशन न्यायाधीश के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया था। इस पर कोर्ट ने अगस्त, 2015 में दोनों सड़क मार्ग को एक माह में दुरूस्त किए जाने का आदेश प्रदान किया गया था, लेकिन आठ माह बीत जाने पर भी कोर्ट के आदेश की पालना नहीं की गई। इस पर सिविल न्यायालय में निष्पादन की कार्यवाही की गई। प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता अजय कुमार पिछोलिया, सचिन पटवा, रामचंद्र माली, कुलदीप शर्मा आदि ने न्यायालय में निवेदन किया, जिसमें उन्होंने विपक्षी सार्वजनिक विभाग पर न्यायालय के आदेश की अवहेलना का आरोप लगाते हुए सिविल कारावास की सजा सुनाने तथा मौके की स्थिति न्यायालय के समक्ष लाने के लिए कमिश्‍नर नियुक्त करने की अपील की।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.