कैंसर के इलाज के लिए अब हर महीने शिविर

( 5786 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 13:05

प्रतापगढ़/ राज्य में बढ़ते असंक्रमित बीमारियों विशेष रूप से कैंसर के इलाज के लिए अब जिला मुख्यालय के अस्पतालों में हर महीने शिविर लगाया जाएगा। इस कैंप में विशेषज्ञों की ओर कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों की जांच कर उन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रैफर किया जाएगा। इसके लिए विशेष तौर पर एनसीडी यानि नॉन कम्युनिकेबल डिजीज सैल भी बनाई गई है, जिसमें हर जिले के कैंसर की रोगियों की रिपोर्ट यहां के अधिकारियों को करनी होगी। सीएमएचओ डॉ. ओ.पी. बैरवा ने बताया कि लोगों में बढ़ रही असंक्रमित बीमारियों के तहत कैंसर जैसे रोग की पहचान सही समय पर हो और उसका इलाज भी बेहतर हो इसके लिए बुधवार से कैंसर अर्ली डिटेक्शन कैंप यानी सही समय पर कैंसर के पहचान के लिए शिविर की शुरूआत की जा रही है। यह कैंप जिला मुख्यालय पर स्थित सभी अस्पतालों में किए जाएंगे। ऐसे में जिला अस्पताल में भी अब हर महीने कैंसर डिटेक्शन शिविर लगाए जाएंगे। इसमें कैंसर के मरीजों की जांच कर विशेषज्ञों की और से उनका इलाज किया जाएगा और गंभीर मरीजों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए रैफर करेंगे। यह शिविर महीने में एक बार माह के प्रथम बुधवार को सामाजिक संगठनों के सहयोग से लगाए जाएंगे। गौरतलब है कि पूर्व में बजट के दौरान इन शिविर को लेकर सीएम और चिकित्सा मंत्री ने भी की थी घोषणा। इसको लेकर सभी सीएमएचओ और पीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.