सावनभादो डेम नहर का 15 करोड़ की लागत से होगा जीर्णोद्धार

( 4557 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 13:05

कोटा| जिले में स्थित सावनभादो डेम और इससे निकलने वाली नहर माइनरों का जल संसाधन विभाग जल्द ही जीर्णोद्धार करेगा। इस काम के लिए राज्य सरकार ने 15 करोड़ 36 लाख रुपए का बजट स्वीकृत किया है। विभाग ने जीर्णोद्धार का काम करवाने के लिए टेक्निकल एस्टीमेट बनाना शुरू कर दिया है। जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी किए जाएंगे। एक्सईएन आरके जैमिनी ने बताया कि सावनभादो डेम 1998 में बना था। उसके बाद पहला मौका है जब 18 साल बाद डेम के साथ नहर माइनरों की मरम्मत का काम होगा। डेम से सिंचाई के लिए 42 किलोमीटर लंबी नहर निकली हुई है और उसके 9 माइनर है। जिनमें पक्के काम होंगे। एक्सईएन ने बताया कि डेम की भराव क्षमता 30 मिलियन घन मीटर है। जीर्णोद्धार वाले काम में बांध के गेटों की मरम्मत भी कराई जाएगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.