वनरक्षक शारीरिक दक्षता में आधे ही सफल

( 5641 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 13:05

चित्तौड़गढ़/ वनविभाग में वनरक्षक नान टीएसपी सीधी भर्ती परीक्षा 2015 की लिखित परीक्षा के शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल रहे 810 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पात्र घोषित किया गया है। अब इन पात्र अभ्यर्थियों का साक्षात्कार पांच से 11 मई तक वन विभाग के आफिस में होंगे।
डीएफओ शारदाप्रतापसिंह ने बताया कि कार्यालय उपवन संरक्षक की ओर से दस जनवरी को हुई वनरक्षक नोन टीएसपी सीधी भर्ती परीक्षा 2015 की लिखित परीक्षा में पात्र पाए गए 1770 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने के लिए 16 फरवरी से 17 मार्च तक इंदिरा गांधी स्टेडियम में आमंत्रित किया गया था। इसके बाद गठित चयन समिति की अनुशंषा अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 810 अभ्यर्थियों की रोल नंबर वार सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है। जिसमें साक्षात्कार का शेड्यूल भी है।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.