आईएलआर में टेंप्रेचर लॉगर लगाने की शुरुआत

( 4564 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 13:05

चित्तौड़गढ़/ सरकारी अस्पतालों में रखे आईएलआर में रखी वैक्सीन के तापमान पर ऑनलाइन नजर रखी जाएगी। सोमवार से इन आईएलआर में टेंप्रेचर लॉगर लगाने की शुरुआत की गई।
भारत सरकार एवं यूएनडीपी की तकनीकी सहयोग से इविंग प्रोजेक्ट के तहत जिले में कुल 62 कोल्ड चेन पाइंटों में रखे आईएलआर में टैंप्रेचर लॉगर (इलेक्ट्रॉनिक थर्मामीटर) लगेंगे। वैक्सीन कोल्ड चैन मैनेजर राजेश जोशी ने बताया कि लॉगर लगाने की शुरुआत आरसीएचओ आफिस में जिला वैक्सीन भंडार में रखे पांच आईएलआर पर टैंप्रेचर लॉगर का बटन दबाकर सीएमएचओ ने की। आईएलआर में अंदर तीन सेंसर लॉगर लगाए है। यह लॉगर आईएलआर में रखी वैक्सीन का तापमान बताएंगे। इसके अलावा एक सेंसर कमरे में लगाया जाएगा जो कमरे का तापमान ऑनलाइन बताएगा। जैसी की आईएलआर में अधिक तापमान या कम तापमान होगा तो, मोबाइलों पर मैसेज के जरिए इसकी सूचना संबंधित कर्मचारी एवं अधिकारियों को मिलेगी।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.