नियमित किए गए शिक्षकों को अब मिलेगी वेतन वृद्धि

( 2611 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 13:05

बांसवाड़ा| जिला परिषद के माध्यम से 2012 में नियुक्त किए गए तृतीय श्रेणी शिक्षकों को अब वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा। अब तक पंचायतीराज विभाग की ओर से इन्हें 12900 रुपए पर फिक्स पे ग्रेड पर ही आदेश जारी किए थे।
नियमितिकरण आदेश के तहत इन शिक्षकों को फिक्स वेतन पर ही आगामी सुप्रीम कोर्ट के निर्णय तक देने के आदेश हुए थे। लेकिन राजसमंद के सीईओ द्वारा मार्गदर्शन मांगने के बाद 2 मई को उपायुक्त पंचायतीराज ने मार्गदर्शन देते हुए नए आदेश जारी किए हैं। जिसके तहत विभागीय नियमों के अनुसार नियमित होने के 6 माह तक की सेवाएं संतोषप्रद हैं तो 1 जुलाई से वेतन वृद्धि स्वीकृत करने के नियम है। दूसरी अोर शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने स्थानीय जिले में 540 शिक्षकों के मामले में हो रही लापरवाही और आदेश को लेकर सीईओ जिला परिषद को उपायुक्त के आदेश की जानकारी दी। जिस पर सीईओ ने हाथों-हाथ ही आदेश जारी कर दिए है। दरअसल पिछले दिनों ही पंचायतीराज की ओर से एक आदेश जारी हुआ था, जिसमें वेतन वृद्धि और एरियर का भुगतान सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने के बाद ही जारी करने को कहा था, लेकिन नए आदेश के तहत अब वेतन वृद्धि दी जाएगी, लेकिन एरियर भुगतान पर पिछला आदेश ही मान्य होगा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.