डिजायर से तबादले हुए तो संभागवार आंदोलन

( 4826 बार पढ़ी गयी)
Published on : 04 May, 16 13:05

बीकानेर/ बीकानेर में जुटे प्रदेशभर के शिक्षकों ने ऐलान किया है, यदि राज्य सरकार ने स्थानांतरण नियम विरुद्ध और डिजायर के आधार पर किए तो शिक्षक समुदाय बर्दाश्त नहीं करेगा। हर स्तर पर इसका विरोध होगा।
राजस्थान शिक्षा एवं शिक्षक बचाओ संयुक्त मोर्चे के बैनर तले सोमवार को 11 संगठनों के प्रतिनिधियों ने शिक्षा निदेशालय पर एक दिवसीय धरना लगाकर अपनी मांगों को राज्य सरकार तक पहुंचाने का प्रयास किया। शिक्षक नेताओं ने आरोप लगाया कि शैक्षणिक गुणवत्ता के नाम पर राज्य सरकार ड्रामा कर रही है। स्कूलों में व्याख्याताओं और शिक्षकों के पद खाली पड़े है। उन्हें भरने के बजाए स्टाफिंग पैटर्न और एकीकरण के नाम पर पदों पर तोड़ा जा रहा है। शिक्षकों ने सरकार की संवादहीनता पर नाराजगी जताई। शिक्षकों ने 45 डिग्री टेम्प्रेचर को देखते हुए शाला समय में बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग रखी। वहीं स्कूल एकीकरण का भी विरोध किया। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी, यदि राज्य सरकार ने संयुक्त मोर्चे से संवाद कायम कर 15 मई तक शिक्षकों की 21 सूत्री मांगों पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की तो 16 मई से संभागवार आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को ज्ञापन भी सौंपा।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.