राजस्थान में अरावली हॉस्पिटल की प्रथम ई-लैब सुविधा की लॉन्चिंग शीघ्र

( 12998 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 16 23:05

उदयपुर अरावली हॉस्पिटल ने स्मार्ट उदयपुर सिटी में स्मार्ट वि*ान के साथ ई-लैब की सुविधा शुरू की है जिसकी लॉन्चिंग शीघ्र ही की जाएगी। इस सुविधा के प्रारम्भ होने पर अरावली पैथ लैब में किसी भी प्रकार की जांच कराने पर कुछ ही घंटों के भीतर उसकी जांच रिपोर्ट एन्टड्रोईड मोबाईल पर आ जाएगी। इसके लिए मोबाईल धारक को प्ले स्टोर से ई-लैब डाऊनलोड करना होगा।
अरावली हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.आनन्द गुप्ता ने बताया कि राजस्थान की इस प्रथम इस मोबाईल एप ई-लैब को शुरू करने के पिछे मुख्य उद्देश्य इको-फ्रेन्डली बनना, जनता के समय एवं ईधन की बचत करना है। इस स्मार्ट वि*ान को नवीन तकनीक के साथ हिमांशु गुप्ता ने तैयार किया है। मरीज को एक बार जांच करोन के लिए लैब पर आने के बाद उसे पुनः जांच रिपोर्ट लेने के लिए लैब पर नहीं आना पडेगा। उसकी जांच रिपोर्ट उसके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर आ जाएगी।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि रोगी की जांच रिपोर्ट साईलेन्ट रूप में उसके चिकित्सक के पास भी मोबाईल पर ही चली जाएगी। जिस पर रोगी द्वारा चिकित्सक से चर्चा करने पर चिकित्सक उस रिपोर्ट को देखकर मोबाईल पर ही उसे दवा लिख देगा। इससे रोगी का चिकित्सक के पास जाने के समय की भी बचत होगी। रोगी के मोबाईल खो जाने या उसके नम्बर बदल जाने पर उसे इसकी जानकारी हॉस्पिटल के कॉल सेन्टर को देनी होगी जिसका वेरीफिकेशन करेन के बाद सेन्टर दूसरे नम्बर को अपने यहंा पंजीकृत कर उसकी सभी पुरानी रिपोर्ट को नये नम्बर पर स्थानान्तरित कर देगा।
हिमांशु गुप्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रोगी के मोबाईल में एक वर्ष तक का डाटा सिर्फ उसे दो पासपोर्ट साईज के आकार के बराबर के फोटो के बराबर स्पेस में सुरक्षित रहेंगे। मधुमेह एवं अन्य प्रकार उन रोगियों की पुरानी रिपार्ट जिन्हें प्रतिदिन नियमित रूप से दवा लेनी होती है,उसके मोबाईल पर ग्राफिक्स एवं टेबल फॉर्म में उपलब्ध रहेगी।, ताकि चिकित्सक को उसके रोग की नियिमित जांच कीजानकारी रहे सकें और उस ग्राफिक्स को देखकर रोगी को यह बता सकें कि उसके रोग की क्या स्थिति है।
डॉ. गुप्ता ने बताया कि यह सुविधा जनता को निःशुल्क उपलब्ध रहेगी। साथ ही एक ही मोबाईल नम्बर पर रोगी के परिजनों की रिपोर्ट भी उपलब्ध रहेगी इसके लिए अलग से मोबाईल नम्बर पंजीकृत कराने की जरूरत नहीं है।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.