ब्रसेल्स हवाई अड्डा हमले के बाद खुला

( 4738 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 16 12:05

लंदन । आतंकी संगठन आईएस के हमले के बाद बेल्जियम के ब्रसेल्स का हवाई अड्डा सोमवार को खुल गया। इस हमले में 32 व्यक्तियों की मौत हो गई थी। अधिकारियों के अनुसार यात्रियों को उड़ान से तीन घंटे पहले हवाई अड्डा पहुंचने की सलाह दी गई है ताकि उनकी अतिरिक्त सुरक्षा जांच बिना किसी कठिनाई से की जा सके। हवाई अड्डे का प्रस्थान कक्ष हमले के 40 दिन बाद आंशिक रूप से खोला गया है। आतंकियों ने यह हमला 22 मार्च को किया था और इसमें 32 लोगों की मौत हुई थी और 270 घायल हुए थे। उस दिन ब्रसेल्स के एक मेट्रो स्टेशन पर भी आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट करके अपने आपको उड़ा दिया था।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.