एनटीपीसी ने बांड से 1000 करोड़ जुटाए

( 7153 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 16 10:05

नई दिल्ली । सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी के बांड निर्गम को सोमवार को सिर्फ दस मिनट में 2.8 गुना अभिदान मिल गया। इस तरह कंपनी 1,000 करोड़ रपए जुटाने में सफल रही है। इस राशि का इस्तेमाल पूंजीगत व्यय पर किया जाएगा। कंपनी ने बयान में कहा कि उसके बांड इश्यू को बाजार खुलने के सिर्फ दस मिनट में 2.8 गुना अभिदान मिल गया। कंपनी ने गैर परिवर्तनीय डिबेंचरों (एनसीडी) की 60वीं श्रृंखला की 500 करोड़ रपए की पेशकश की थी। इसमें निजी नियोजन के आधार पर 500 करोड़ रपए और जुटाने का ग्रीन शू विकल्प भी मौजूद था। ग्रीन शू-विकल्प के तहत कंपनी मूल रूप से जारी किए जाने वाले बांड अथवा शेयर के मुकाबले अधिक शेयर और बांड जारी कर सकती है। ऐसा इश्यू के लिये मांग उम्मीद से अधिक होने पर किया जाता है।बयान में कहा गया है कि 17 आवेदकों से कुल 1,400 करोड़ रपए की बोलियां मिलीं। अंतत: नौ को उनकी पेशकश के हिसाब से 1,000 करोड़ रपए के एनसीडी का आवंटन किया गया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.