प्याज का निर्यात सात फीसद घटा

( 5304 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 16 10:05

प्याज निर्यात पर प्रतिबंध के चलते वित्त वर्ष 2015-16 के पहले 10 महीनों में इसका निर्यात मात्रा की दृष्टि से 6.75 फीसद गिरकर 8.28 लाख टन रहा। हालांकि मूल्य के हिसाब से निर्यात में अच्छी खासी वृद्धि हुई।राष्ट्रीय बागवानी शोध एवं विकास फांउडेशन (एनएचआरडीएफ) के आंकड़ों के अनुसार मूल्य के लिहाज से अप्रैल- जनवरी 2015-16 के दौरान प्याज निर्यात 35 फीसद बढ़कर 2,161.70 करोड़ रपए का रहा। विदेशों में अच्छी कीमत मिलने से यह वृद्धि दर्ज की गई। आंकड़ों के अनुसार आलोच्य अवधि में प्याज का निर्यात 8,28,656 टन रहा जबकि एक साल पहले इसी अवधि में 8,88,673 टन प्याज का निर्यात किया गया था। प्याज निर्यात में कमी की मुख्य वजह इसका ऊंचा न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) रहा। पिछले साल जून में इसका एमईपी बढ़कर 425 डालर प्रति टन कर दिया गया था। अगस्त में यह 700 डालर प्रति टन कर दिया गया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.