सेंसेक्स 170 अंक टूटकर 25437 पर

( 6969 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 16 10:05

घरेलू कंपनियों के कमजोर तिमाही नतीजों तथा जापान के बाजार में भारी गिरावट से यहां 30 प्रमुख शेयरों वाला सेंसेक्स 170 अंक टूट कर तीन सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया। इसके अलावा घरेलू बाजार में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों की वृद्धि दर में तेज गिरावट से भी निवेशकों का आत्मविास प्रभावित हुआ। इस रुख के उलट स्माल कैप और मिडकैप में क्र मश: 1.10 फीसद तथा 0.39 फीसद का लाभ रहा। आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में 4.08 फीसद की गिरावट आई यह 226.95 रपए पर बंद हुआ। मार्च तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 87 फीसद घटा है। इसके शेयर में यह लगातार दूसरी बड़ी गिरावट है। जापान का प्रमुख सूचकांक निक्की 3.11 फीसद टूट गया। येन में मजबूती से वहां निर्यातकों को झटका लगा है। बैंक आफ जापान ने पिछले दिनों और मौद्रिक प्रोत्साहन नहीं देने का फैसला किया जो बाजार के लिए अप्रत्याशित रहा।चीन, हांगकांग, मलेशिया, सिंगापुर और थाईलैंड के बाजारों में आज अवकाश था। एचडीएफसी लि. का शेयर हालांकि 0.36 फीसद चढ़ गया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.