यूपी में हाई अलर्ट

( 4098 बार पढ़ी गयी)
Published on : 03 May, 16 10:05

बिजनौर । उत्तराखंड के जंगलों में पिछले तीन माह से लगी भीषण आग लगी हुई है। आग इस पहाड़ी राज्य के तीन हजार हेक्टेयर क्षेत्र में फैल गई है। इस दावानल के मद्देनजर उत्तर प्रदेश के वन विभाग ने सूबे के सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इस भीषण आग की वजह से जंगली जानवरों की भी राज्य में घुसपैठ की आशंका है। जंगलों में फैली आग से जानवर भूख-प्यास की वजह से इधर-उधर भटक आवासीय क्षेत्रों की ओर आ रहे हैं। बिजनौर वन विभाग ने आग के फैलने के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े कदम पहले से उठाए हैं। बिजनौर का कुछ हिस्सा आग की चपेट में आ गया था। वन अधिकारियों ने इस बात से इनकार नहीं किया कि जंगलों में आग लगने से जानवर इधर-उधर भटक कर आसपास के आवासीय क्षेत्रों में घुसने लगे हैं।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.