जांच की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठा सीनियर फोरमैन

( 3147 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 16 12:05

जोधपुर/ सालावास स्थित इंडियन ऑयल डिपो में पिछले दो-तीन साल से कथित भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में एक सीनियर फोरमैन रविवार से डिपो के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गया। जैसे ही दोपहर हुई तो धरना स्थल पर लगे कूलर की लाइट कटवा दी गई, जिससे एक बार हंगामा भी हो गया।
धरने पर बैठे सीनियर फोरमैन समयसिंह ने आरोप लगाया कि उन्होंने तीन साल से टैंकरों में डीजल की चोरी, ठेकेदारों से मिलीभगत कर विशेष फर्म के ही टैंकरों को भरवाने, जिन टैंकरों में कम डीजल पाया गया उन फर्म को ब्लैकलिस्टेड होने से बचाने और बिलों में हेराफेरी कर लाखों रुपए का नुकसान पहुंचाने वाले अफसरों की शिकायतें की थी। इन शिकायतों के कारण आईओसीएल के अफसरों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और चार्जशीट देने लगे। प्रताड़ना भ्रष्टाचार के विरोध स्वरूप उन्होंने दस दिन काली पट्टी बांध कर काम किया और रविवार से भूख हड़ताल पर बैठ गए। डिपो के गेट के पास बने मंदिर से लाइट कनेक्शन लेकर धरना स्थल पर कूलर लगाया था, लेकिन दोपहर में लाइट कटवा दी गई।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.