समाजवाद ही हैं मज़दूर वर्ग की मुक्ति का मार्ग : चौधरी

( 10693 बार पढ़ी गयी)
Published on : 02 May, 16 11:05

समाजवाद ही हैं मज़दूर वर्ग की मुक्ति का मार्ग : चौधरी
"समाजवाद ही मज़दूर वर्ग की मुक्ति का एकमात्र मार्ग हैं .वर्तमान समय में कॉर्पोरेट पूँजीवाद दुनिया में हावी हैं .यह एक शोषण आधारित व्यवस्था हैं . इसमें मानवीय मूल्यों के लिए कोई जगह नहीं हैं , पूँजी का कुछ हाथों में इकठ्ठा हो जाना तथा बड़े मानव समुदाय का मूलभूत ज़रूरतों को पूरा न कर पाना पूँजीवाद का लक्षण हैं .इस व्यवस्था में मज़दूर वर्ग ही नहीं माध्यम वर्ग भी प्रताड़ित होता हैं .इस व्यवस्था को उखाड़ फेंकना ज़रूरी हैं ." उपरोक्त विचार समाजवादी चिंतक शंकर लाल चौधरी ने महावीर समता सन्देश द्वारा आयोजित मई दिवस पर समता संवाद कार्यक्रम में मुख्या वक्त के रूप में व्यक्त किये .अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर इस संगोष्ठी की अध्यक्षता महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर वी.बी. सिंह ने की | प्रारंभ में महावीर समता सन्देश के प्रधान संपादक हिम्मत सेठ ने स्वागत किया व् मजदूर दिवस पर आयोजित संवाद के विषय " समाजवाद के सम्मुख चुनौतियां व् समाधान " के बारे में अपने विचार व्यक्त किये. इस अवसर पर महावीर समता सन्देश के संपादक प्रोफेसर हेमेन्द्र चंडालिया ने कहा कि वर्त्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती वर्ग चेतना की कमी हे .समाज का बड़ा वर्ग जो शोषित हे अपने ही वर्ग हितों को समझ पाने में असमर्थ हे | इस कारण से वर्ग संगठन व् वर्ग चेतना विकसित नहीं हो पा रही हे| संवाद में भागीदारी करते हुए प्रख्यात समाजशास्त्री डॉक्टर नरेश भार्गव ने कहा की सभी प्रगतिशील शक्तियों को एक समाजवादी घोषणा पत्र तैयार कर वैचारिक आधार पर संघठित होने का प्रयास करना चाहिए .संवाद में डॉ.सर्वतुन्निसा खान , रोशन सेठ , पियूष जोशी , प्रफुल्ल नागर , डॉ. एल. आर. पटेल , शांति लाल भंडारी , शांतिलाल गोदावत , रक्षित परमार , सतीश भटनागर , पी. सी. जैन , सौरभ , नरेन्द्र कुमार जोशी , मोहन चौधरी . मांगी लाल सेठ आदि ने भाग लिया | इस अवसर पर श्री शंकर लाल चौधरी का अभिनन्दन किया गया ,अभिनन्दन पत्र का वाचन डॉ हेमेन्द्र चंडालिया ने किया. प्रोफेसर वी. बी. सिंह तथा प्रोफेसर नरेश भार्गव ने शाल ओढाकर तथा शांति लाल गोदावत ने अभिनन्दन पत्र भेंटकर श्री चौधरी का सम्मान किया |

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.