ईयू में बने रहने पर ब्रिटिश नागरिक बंटे

( 5074 बार पढ़ी गयी)
Published on : 01 May, 16 10:05

लंदन । 23 जून को ब्रिटेन में होने वाले यूरोपीय संघ (ईयू) के जनमत संग्रह से पहले हुए एक जनमत सव्रेक्षण में ईयू में बने रहने और छोड़ने के पक्ष में लगभग बराबर विभाजित हैं। बुधवार और शुक्रवार के बीच हुए इस ऑनलाइन जनमत सव्रेक्षण में 51 प्रतिशत लोगों ने ब्रिटेन के ईयू छोड़ने के पक्ष में मत दिया तो वही 49 प्रतिशत लोग ईयू में बने रहने के पक्ष में दिखे। ईयू में बने रहने के पक्ष में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के नेतृत्व में अभियान चल रहा है, जिसका समर्थन अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.