पहली बार मुख्यमंत्री राहत कोष के सहयोग से काकलियर इम्प्लांट

( 8263 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 16 20:04

- आरएनटी में हुआ ऑपरेशन

पहली बार मुख्यमंत्री राहत कोष के सहयोग से काकलियर इम्प्लांट उदयपुर, मूक बधिर बच्चों के लिए बहुत अच्छी सौगात के रूप में आरएनटी मेडिकल कॉलेज में पहली बार कॉकलियर इम्प्लांट किए गए। नाक, कान, गला विभाग के अध्यक्ष डॉ. एचएस भुई के नेतृत्व में किए गए ऑपरेशन में मुख्यमंत्री राहत कोष एवं जिला प्रशासन का सहयोग रहा। ऑपरेशन प्रख्यात कॉकलियर इम्प्लांट विशेषज्ञ अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश विश्वकर्मा के निर्देशन में किया गया।
डॉ. भुई ने बताया कि इस ऑपरेशन में करीब पांच लाख रुपए का खर्च आता है। इन दोनों बच्चों (प्रतिम एवं प्रवीण) की आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है। विभाग के निरंतर प्रयासों के बाद राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के सहयोग से ऑपरेशन पूर्णतः निशुल्क किए गए। ऑपरेशन करने वाली टीम में डॉ. भुई एवं डॉ. विश्वकर्मा के अतिरिक्त डॉ. नवनीत एवं एनेस्थेसिया में डॉ. ललित कुमार रेगर एवं डॉ. बसंत कुमार ने सहयोग दिया।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.