बाल संरक्षण के लिए बीट कान्स्टेबलों का प्रषिक्षण संपन्न

( 4456 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 16 12:04

डूंगरपुर / विद्यालय सुरक्षा एवं किषोर सषक्तिकरण कार्यक्रम से संबधित बीट कांस्टेबलों का दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम पुलिस लाईन सभागार में शुक्रवार को संपन्न हुआ ।
प्रशिक्षण के तहत जिले में पुलिस विभाग द्वारा किषोर न्याय अधिनियम 2015 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की पालना को सुनिष्चित करने तथा विद्यालयों में बाल संरक्षित वातावरण के निर्माण करने के उद्देष्य से बीट कान्स्टेबलों को प्रषिक्षण दिया गया। प्रषिक्षण कार्यक्रम में जिले के 276 बीट कान्स्टेबलों को बाल दुर्व्यवहार तथा पोक्सो एक्ट 2012 से संबधित कार्य कर रही संस्था प्रारम्भ फाउण्डेषन, मुम्बई द्वारा युनिसेफ के तकनीकी सहायता से दिया गया। प्रशिक्षण दौरान वृत्ताधिकारी माधोसिंह सोढा , प्रारम्भ फाउण्डेष के सिद्वार्थ पिल्लई एवं टीम के साथ बाल संरक्षण सलाहकार सिन्धु बिनुजीत तथा कार्यक्रम अधिकारी - अभिषेक शर्मा ने बीट कान्स्टेबलों को संबोधित किया।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.