कृषि मंत्री ने लिया शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा

( 5727 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 16 12:04

डूंगरपुर / प्रदेश के कृषि, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रभुलाल सैनी ने शुक्रवार को शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। आज सुबह उन्होंने सर्किट हाउस में शहर के प्रबुद्धजनों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से मुलाकात की तथा विभागीय विकास योजनाओं का फिडबैक लिया।
कृषि मंत्री ने आज सुबह सामाजिक कार्यकर्त्ता राजीव चौबीसा के निवास पर अल्पाहार लेने के बाद शहर के रवीन्द्रनाथ टैगोर कॉलोनी में श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे और यहां पर देव प्रतिमाओं के दर्शन कर आचार्यों से संवाद किया। उन्होंने यहां पर पूजा में बैठे यजमानों के साथ बैठकर भी पुण्यार्जन किया। इस मौके पर उन्होंने नवनिर्मित भगवान लक्ष्मीनारायण मंदिर का अवलोकन भी किया।
शहर के विभिन्न कार्यक्रमों में डूंगरपुर विधायक देवेन्द्र कटारा, चौरासी विधायक सुशील कटारा, जिला प्रमुख माधवलाल वरहात, समाजसेवी गुरुप्रसाद पटेल, मनोहर पटेल, रमेशचंद्र जैन, ईश्वरलाल भट्ट, शांतिलाल पण्ड्या, भूपेश शर्मा, मुकेश श्रीमाल, सुरेश फलोजिया, नगरपरिषद उपसभापति फखरूद्दीन बोहरा, जयेश लोदावरा, हितेश भावसार, राजीव चौबीसा, दिलीप नागदा, मुकेश नागदा, राजेश चौबीसा, अजीत नागदा, अख्तर खान, वाडीलाल पटेल, पार्षद नीलू रोत, अशोक सिंह, दिनेश चौबीसा, राजेश चौबीसा, नगीनलाल जैन, नटवरलाल पाटीदार, ब्रजेश वसीटा, सुरेश भाटिया, नरेन्द्र आर्य, हिमांशु भावसार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.