मतदाता सूची शुद्विकरण राष्ट्रीय अभियान २०१६ के लिए बी.एल.ओ का प्रशिक्षण आज

( 5317 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 16 12:04

जैसलमेर । भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम मतदाता सूचियों के शुद्विकरण हेतु राष्ट्रीय अभियान २०१६ दिनांक २०.०४.२०१६ से १५ मई २०१६ के मध्य बी.एल.ओ घर- घर जाकर मतदाता सूचियों क प्रविष्टियों को सत्यापित करेंगे साथ ही विभाग द्वारा उपलब्ध कराई गई त्रुटियो की सूचियों एवं पंजीयक जन्म मृत्यु कार्यालय से प्राप्त व्यक्तियों की सूची अनुसार मतदाता सूची में क्रमशः चिन्हित की गई त्रुटियों एवं मृत मतदाताओं की प्रविष्टिी को सत्यापित करेंगे।
सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी तहसीलदर जैसलमेर ने बी.एल.ओ विशेष अभियान दिनांक ०१.०५.२०१६ को अपने - अपने मतदान केन्द्रो पर प्रातः ०९.०० बजे से रहकर शाम ०६.०० बजे तक रहकर आवश्यक कार्यवाही करेंगे । इस संदर्भ में भाग स. १ से २३१ तक के बी.एल.ओ व सुपरवाईजर्स का प्रशिक्षण शनिवार ३० अप्रेल को प्रातः ११.०० बजे तहसील कार्यालय जैसलमेर में रखा गया है। इससे संबंधित सभी बी.एल.ओ नियत तिथि को समय पर उपस्थित हना सुनिश्चित करावें।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.