श्री केवलिया एवं श्री सोनी के सेवानिवृत होने पर अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने दी भावभीनी विदाई

( 12088 बार पढ़ी गयी)
Published on : 30 Apr, 16 12:04

जैसलमेर / जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में प्रस्थापन शाखा में कार्यरत कार्यालय सहायक श्री ओमप्रकाश केवलिया द्वारा ३६ वर्ष की निषकलंक/गौरवपूर्ण एवं गरीमामय राजकीय सेवा पूर्ण कर लेने तथा न्यायिक अनुभाग में कार्यरत श्री लेखराज सोनी द्वारा ३९ वर्षीय राजकीय सेवाए अत्यंत संतौषजनक ढंग से पूर्ण कर लेने पर इन दोनो कार्मिको के सेवानिवृति होने पर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने इन्हें हार्दिक बधाई स्वस्थ एवं दीर्घायु भविष्य की शुभकामनाएं दी एवं साफा पहनाया एवं माल्यापर्ण किया। सभी प्रशासनिक अधिकारीगण और कर्मचारीगण ने दोनों कार्मिक बंधुओं के दीर्घायु एवं स्वस्थ्य जीवन की भगवान से मंगल कामना की।
विदाई समारोह के दौरान उपखंड अधिकारी जयसिंह ने इन दोनो कार्मिको को शॉल ओढाकर इनका सम्मान किया और भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर जिला रसद अधिकारी ओंकारसिंह कविया, जिला सांख्यिकी के सहायक निदेशक डॉ बृजलाल मीणा, सूचना एवं प्रोद्योगिक के प्रभारी अधिकारी हरिशंकर अग्रवाल, एवं प्रोगामर जयश्री, निजी सहायक जिला कलक्टर कार्यालय श्री कमल भाटिया और गोपी किशन सोनी भी उपस्थित थे। इन दोनों वरिष्ठ कार्मिकों को जिला प्रशासन , उपखण्ड कार्यालय तथा तहसील कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के सभी कर्मचारीगण की ओर भावभीनी विदाई दी गई एवं इनका माल्यार्पण किया गया। सेवानिवृति के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय में कार्यरत कार्यालय अधीक्षक भगवादास खत्री ने इन दोनों कार्मिकों के संतौषप्रद राजकीय कार्यो की सराहना करते हुए मंगलमय जीवन की कामना की तथा अतिरिक्त कलक्टर कार्यालय में कार्यरत निजी सहायक श्रीवल्लभ बिस्सा ने दोनो कार्मिकों को तहेदिल से हार्दिक बधाई देते हुए उनके सम्मान *में अपनी ओर से भावपूर्ण काव्य रचना प्रस्तुत की।
सेवानिवृति समारोह के अवसर पर श्री केवलिया एवं श्री सोनी के कार्य व्यवहार एवं की गई सराहनीय सेवाओे के लिए जिला प्रशासन की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने हार्दिक बधाई दी एवं कहा कि इन्होंने अपनी राजकीय काल सेवा म अंतिम समय तक जो निःस्वार्थ भावना से जो राजकीय कार्य बेहतरीन ढंग से सुसम्पादित किये वह निःसंदेह प्रशसनीय है। उपखण्ड अधिकारी जयसिंह ने इनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.